8 साल की मासूम से दिल्ली के निर्भया जैसी दरिंदगी, जिंदगी और मौत से कर रही है संघर्ष

0
524

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में 8 साल की मासूम के साथ दिल्ली के निर्भया जैसी दरिंदगी की गयी है, पीड़िता अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है। मासूम के शरीर पर जख्म के निशान देख हर किसी की रूह कांप जायेगी।
8 years old innocent people like Delhi’s Nirbhaya struggle, life and death struggle
दरअसल, मासूम का स्कूल से लौटते वक्त वहशी ने अपहरण किया और दरिंदगी करने के बाद उस पर चाकुओं से वार कर लहूलुहान कर दिया था, फिर उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गया, लेकिन कहते हैं कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ और इतना जख्म सहकर भी मासूम जिंदा रही। झाड़ियों के बीच कराहती रही, फिर किसी तरह उसकी चीख परिजनों तक पहुंची और फौरन उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल ले गये।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की जद्दोजहद शुरू कर दी। हर संभावित उपाय किये गये, फिर भी बच्ची की आंत को काटकर निकालना पड़ा। निजी अंग इस कदर जख्मी हैं कि उस पर नजर पड़ते ही रूह तक कांप जाती है। चेहरे पर जगह-जगह दांत काटने के निशान हैं। हालांकि, इससे पहले इंदौर में एक चार माह की बच्ची को उसके ही मामा ने रेप करने के बाद मार डाला था।

मंदसौर रेप ने एक बार फिर निर्भया गैंगरेप की याद को ताजा कर दिया है, जब पूरा देश सड़कों पर था, चारो ओर निर्भया को न्याय दिलाने के लिए बच्चे, बड़े, बुजुर्ग व महिलाएं घरों से बाहर निकल पड़ी थी। हालांकि, मंदसौर से इंदौर तक लोग आक्रोशित हैं, गुरूवार को लोगों ने आक्रोश के चलते बाजार बंद रखा, मौन जुलूस निकाला, जबकि इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है।

घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें एक युवक के पीछे बच्ची जाती दिख रही है, उसी आधार पर पहचान कर पुलिस ने 20 वर्षीय इमरान को गिरफ्तार किया है, साथ ही बच्ची ने होश में आने के बाद दो आरोपियों के होने की बात बताई है, अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है।