शहीद दरोगा के घर पहुंचे सीएम, दिया कंधा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0
494

भोपाल। निशातपुरा में चेकिंग के दौरान कार रोकने के प्रयास में घायल हुए दारोगा अमृतलाल भिलाला की मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीएम शिवराज ने शहीद को कंधा दिया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
दरअसल, शहीद अमृतलाल भिलाला का पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए पुलिस लाइन नेहरु नगर में रखा गया था।
CM arrives at Shahid Daroga’s house, given funeral
पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। खुद मुख्यमंत्री और डीजीपी ने शहीद को कंधा दिया। पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शहीद श्री अमृतलाल भिलाला का पार्थिव शरीर देख मन बेहद दुखी हो गया। कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वह तेज रफ्तार कार से घायल हुए थे और कल हम सब को छोड़ गए। भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों की जिम्मेदारी अब हम सभी की है।

गृह मंत्री ने भोपाल के निशातपुरा थाने के कर्मठ एएसआई अमृत लाल भिलाला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि मैं स्वयं और पूरा पुलिस प्रशासन इस दुखद घटना से स्तब्ध है। मप्र सरकार इस दु:ख की घड़ी में कर्त्तव्यनिष्ठ भिलाला के परिवार के साथ है। उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किये जाएंगे।

भोपाल के थाना निशातपुरा के कर्मठ एएसआई श्री अमृत लाल भिलाला की मौत की खबर से हम और पूरा पुलिस प्रशासन स्तब्ध है। इस दु:ख की घड़ी में सरकार कर्त्तव्यनिष्ठ श्री भिलाला के परिवार के साथ है।उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी व दोषियों को कड़ी सजा मिले इसके लिये हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।

गौरतलब है कि पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल भिलाला की 16 जून को निशातपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान कार ने रौंद दिया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनकी इलाज के दौरान गुरूवार को निधन हो गया, राज्य सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया है।