‘कयामत की रात‘ में मिलिये टेलीविजन के सबसे खतरनाक सुपरनैचुरल विलेन से

0
809

भोपाल। स्टारप्लस पिछले कुछ दशकों से नये-नये ड्रामा और दिल को छू जाने वाले रोमांस से दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता आया है। इस साल भी चैनल ने आपके लिए नये शोज लाने की तैयारी की है और बालाजी टेलीफिल्म्स का नया शो ‘कयामत की रात‘ चैनल की सबसे नवीनतम प्रस्तुति है। यह शो एक फैंटेसी थ्रिलर है जिसकी कहानी रोमांस, वासना और बदले की भावना से भरपूर है। यह शो अपने जबर्दस्त ट्विस्ट एवं शानदार ड्रामा से दर्शकों को उनकी सीट से बांधकर रखने का वादा करता है। ‘कयामत की रात‘ एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनर है जिसमें एक यंग कपल की कहानी दिखाई जायेगी। इस कपल को एक तांत्रिक के श्राप की ताकत का सामना करने के दौरान कड़ी परीक्षा से गुजरते हुये दिखाया जायेगा।
Meet the most dangerous supernatural villains in ‘Doomsday Night’
इस शो में टेलीविजन के एक सबसे खतरनाक खलनायक को पेश किया जा रहा है। यह खलनायक एक तांत्रिक है, जो राक्षस बन गया है। इस किरदार को निर्भय वाधवा निभा रहे हैं। इस तरह का दानव दर्शकों ने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा। ताकत और अमरत्व पाने की वासना और अपनी मौत का प्रतिशोध लेने की लालसा के साथ वह एक रात अपराजेय बन जाता है। उसके सिर, हाथ और धड़ के जुड़ने के साथ ही दर्शकों को भारतीय टेलीविजन पर ‘‘कयामत की रात‘‘ में एक सबसे खतरनाक राक्षस के साथ दिल दहला देने वाले सफर को देखने को मौका मिलेगा।

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री इस शो में मैं करुणा का किरदार निभा रही हैं। वह जोश से भरी हुई एक चुलबुली लड़की है, के रूप में महेंद्र और सुहासिनी ठाकुर की बड़ी बेटी की भूमिका में हैं। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और विवेक दाहिया, गौरी और राजवर्द्धन की भूमिका में नजर आयेंगे और दर्शकों को अपनी अनूठी जोड़ी से लुभाते नजर आयेंगे। इस शो में करुणा की भूमिका निभा रहीं, अभिनेत्री दिलजीत कौर, झीलों के शहर भोपाल में थीं। वह यहां इस शो के बारे में चर्चा करने और फैंटसी थ्रिलर उनका पसंदीदा जोनर क्यों है, उस पर बात करने यहां पहुंची हुई थीं।

इस शो के बारे में दिलजीत कहती हैं, ‘‘मैं ‘कयामत की रात’ के लिये बहुत उत्साहित हूं। यह बिलकुल नये तरह का जोन है और हमारे पहले दो एपिसोड को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मैं करुणा की भूमिका निभा रही हूं, जो कि एक जिम्मेदार और समझदार लड़की है। उसका परिवार उसके लिये एक अच्छा लड़का तलाश कर रहा है, फिर उसकी मुलाकाम अमन से होती है। वह तुरंत ही एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है।’’

भोपाल आने पर वह कहती हैं, ‘‘इस गौरवशाली शहर भोपाल आकर मैं वाकई बहुत रोमांचित हूं। इस शो की शूटिंग के बाद, मुझे दिन के उजाले में भी डर महसूस होने लगा था, इसलिये यहां आकर मैं बिड़ला मंदिर में थोड़ा समय बिताना चाहती थी और इस शो के सफर के लिये आशीर्वाद लेना चाहती थी। इसके अलावा झीलों की खूबसूरती और शहर की समृद्ध परंपरा ने मेरा दिल चुरा लिया।’’

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने नये शो के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘कयामत की रात एक ऐसा शो है, जिसमें टेलीविजन पर एक तांत्रिक की रूह कंपा देने वाली कहानी दिखाई जायेगी। यह मानवीय भावनाओं की एकदम नई कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि जब इंसान का सामना परालौकिक शक्तियों से होता है, तो इन भावनाओं को परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ता है। इस कहानी में ‘तांत्रिक कभी मरते नहीं‘ का कथन शो के लीड कपल के लिये एक बुरा ख्वाब बन जाता है। इस शो के लिये तांत्रिक के लुक पर महीनों तक काम किया गया है।

कृत्रिम अंगों की मदद से इस तांत्रिक को दिखने में बेहद भयानक बनाया गया है। दर्शकों ने टेलीविजन पर इससे पहले इतना भयंकर तांत्रिक नहीं देखा होगा। एक खतरनाक खलनायक और करिश्मा तन्ना एवं विवेक दहिया की अनूठी लीड जोड़ी के साथ इस शो की कहानी दर्शकों को बांधकर करेगी। इस दिलचस्प कहानी को प्रस्तुत करने के लिये मुझे स्टार प्लस के साथ साझेदारी कर वाकई में बेहद खुशी हो रही है।‘‘

उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में ठाकुर और शेखावत परिवारों के सफर को दिखाया गया है। इस शो में करिश्मा तन्ना, विवेक दहिया, पापिया सेनगुप्ता, सुमित भारद्वाज व अन्य जैसे चर्चित सितारे प्रमुख किरदार निभायेंगे। इस शो से दिग्गज अभिनेत्री अपरा मेहता के एक दशक से ज्यादा समय के बाद स्टारप्लस पर वापसी करने के कारण खास है। दिलजीत कौर को करुणा ठाकुर के रूप में देखिये, ‘कयामत की रात’ में शनिवार और रविवार शाम 7 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर!