23 साल के दो बेटों की मां है खूबसूरत उर्वशी ढोलकिया, आप तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

0
1072

द इंडियन आब्जर्वर, भोपाल


एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. टीवी शो कसौटी जिंदगी में कोमलिका का किरदार से निभाकर उर्वशी ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी अदाओं से लोगों दीवाना बना देने वाली कोमलिका के 23 साल के 2 बच्चे हैं.
23-year-old son is beautiful Urvashi Dholakiya, you will be seeing the pictures surprised
जी हां, 9 जुलाई 1979 में पैदा हुई उर्वशी अभी 39 साल की है लेकिन उनके दोनों बच्चे सागर और क्षितिज अब 23 साल के हो चुके है। कमाल का जज्बा हें खुद को सवारने का अगर लोग इसका थोड़ा सा भी मेनटेन रखें तो सच में पूरा देश स्मार्ट हो जाएगा।