घाटी में भारी बारिश, झेलम खतरे के निशान के ऊपर, अमरनाथ यात्रा स्थगित

0
189

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियां, नाले और अन्य जल स्रोत उफान पर हैं, जिसके कारण कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति घोषित कर दी गई है। बाढ़ के हालात के मद्देनजर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। कश्मीर डिविजन में सभी स्कूल भी शनिवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Heavy rains in the valley, above Jhelum danger mark, Amarnath Yatra suspended
राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज भवन में बैठक की अध्यक्षता कर भारी बारिश के बाद कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता एम.एम. शाहनवाज ने एक बयान में कहा, झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम में शुक्रवार शाम छह बजे 21 फुट के बाढ़ घोषणा स्तर को पार कर गई।

उन्होंने कहा, दक्षिण कश्मीर की तराई में रह रहे लोग, विशेष रूप से झेलम और अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। किसी तीर्थयात्री को या तो उत्तर कश्मीर में बालटाल शिविर या दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर से आगे नहीं जाने के लिए कहा गया है।

खतरे के निशान से ऊपर झेलम
प्रशासन ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित दो आधार शिविरों में भेज दिया गया है। उधर, श्रीनगर के डेप्युटी कमिश्नर सय्यद आबिद शाह ने जानकारी दी कि मौसम को ध्यान में रखते हुए कश्मीर डिविजन के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद कर दिया गया है।