पाक में आम चुनाव की सरगर्मियां बढ़ीं, वोट पाने प्रत्याशी लेट गया सीवेज के गंदे पानी में

0
230

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय आम चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। नेता लोग दरवाजे-दरवाजे जाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। इस बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी ने वोट मांगने का एक अजीबो-गरीब तरीका निकाला है। यह महाशय वोट मांगने के लिए सीवेज से निकलने वाले गंदे पानी में लोट गए और इस फोटो को इन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर भी डाला है।
In general, the general election enthusiastically increased in the water, in the dirty water of sewage
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव में कराची के एन-243 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय कैंडिडेट अयाज मेमॉन मोतीवाला जनता को यह समझाना चाहते हैं कि वह लोगों की परेशानी को अच्छे से समझते हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता सीवेज की गंदगी से परेशान है। वर्तमान सरकार और विपक्षी पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया है। उनकी यह हरकत पाकिस्तान में सुर्खियां बटोर रही है और सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से इसे शेयर किया जा रहा है।

अपने फेसबुक पेज पर इन फोटोज को शेयर करते हुए अयाज ने लिखा, ‘सफाई हमारा आधा ईमान है या गंदगी?… मोतीवाला ने अवामी हुकूक के लिए… गंदगी से निजात के लिए… गटर के पानी में उतर कर यूनीक प्रोटेस्ट किया। वोट दो सफाई लो… पाकिस्तान बचा लो प्लीज।’ बता दें कि अयाज अपने प्रचार के लिए कूड़े के ढेर के बीच जाकर भी लोगों को संबोधित करते हैं।

इसके अलावा अयाज फेसबुक लाइव के माध्यम से भी लोगों से जुड़ते हैं और उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जब वह सीवेज के पानी में लेट गए थे तब उन्होंने फेसबुक लाइव किया था। विडियो में उनके हाथ में पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा भी है। उनकी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग उनके इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके इस तरीके से सहमत नहीं हैं।