औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां बिजली गिरने से श्मशान घाट में दाह संस्कार करने आए 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। घटना औरंगाबाद के एक गांव की है। दरअसल औरंगाबाद के गांव दुमुहान में कृषि सहकारी संघ के चेयरमैन रमेश दुबे के निधन के बाद ग्रामीण उनके अंतिम संस्कार के लिए आए थे।
Lightning struck on people who joined the funeral, 4 killed
इस दौरान श्मशान घाट में जब सब शव लेकर पहुंचे तो वहां बारिश शुरू हो गई। दौड़नगर सब डिविजनल पुलिस अधिकारी राज कुमार तिवारी ने कहा, ‘ओबरा पुलिस थाने के अंतर्गत दुमुहां श्मशान घाट में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोग की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।’
उन्होंने बताया, ‘ उस समय वहां तेज बारिश शुरू हो गई और जब दुमुहान श्मशान घाट में रमेश दुबे की चिता को अग्नि दी जा रही थी तभी इकट्ठा लोगों के समूह पर बिजली गिर गई।’ उन्होंने आगे कहा कि घटना में कुल 21 बिजली की चपेट में आए थे जिन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि हालांकि तेज बारिश चिता की अग्नि को नहीं बुझा पाई।