सरकार पर रावत का हमला: कहा- महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित, सीएम-गृहमंत्री देें इस्तीफा

0
251

ग्वालियर। मंदसौर रेप केस के विरोध में कांग्रेस द्वारा निकाले गये कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत ने कहा कि यह राज्य महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित बन गया है, अपराधी बेखौफ हैं, इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये सीएम-गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
Rawat’s attack on the government: Said – Women are not safe, CM-Home Minister resigns
रावत ने कहा कि प्रदेश में रोजाना 13 महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है, वहीं 3 नाबालिग लड़कियों को बलात्कार का शिकार बनाया जाता है। अपराधी प्रदेश में पूरी तरह से बेखौफ हो गये हैं। इसके कारण ही ग्वालियर और मंदसौर की घटनाएं सामने आई हैं। यदि सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री में नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पदों से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीच नहीं बची है। जिसकी वजह से प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मंदसौर में 7 साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की कोशिश ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुये कहा कि अपराधियों को जल्द फांसी पर लटकाया जाये। ताकि यह दूसरे लोगों के लिए नजीर साबित हो और वह भविष्य में इस तरह के अपराध करने के बारे में सोचें तक नहीं, जबकि ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी सरकार की होती है, इसलिये मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।