अब संस्कारधानी में नाबालिग से भाई के तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप

0
243

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे करे, चाहे जितने कड़े कानून भी बना ले, लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात जैसी ही बनी है और महिलाओं के अलावा मासूम भी वहशियों की शिकार बन रही हैं। मंदसौर-सतना के बाद अब संस्कारधानी में नाबालिग से तीन किशोरों ने गैंगरेप किया है। दरअसल, रांझी थाना क्षेत्र निवासी 8वीं की छात्रा से तीन नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया।
Now, three friends of the brother gangrape
इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत करने थाने पहुंची। जिसमें पता चला कि गैंगरेप के तीनों आरोपी पीड़ित छात्रा के भाई के ही दोस्त हैं। जिनका उसके घर पर अक्सर आना-जाना लगा रहता था। घटना 28 जून की है। मगर डर की वजह से छात्रा शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

पीड़िता ने बताया कि 28 जून को वह घर पर अकेली थी। उसकी मां अस्पताल गई थी। दोपहर डेढ़-दो बजे के करीब तीनों आरोपी उसके घर में घुस गए और अंदर घुसते ही दरवाजा बंद कर लिया और उसका मुंह दबा लिया। जिसके चलते वह शोर भी नहीं मचा पायी। फिर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और धमकाते हुए वहां से फरार हो गये।

पीड़िता डर की वजह से घरवालों को भी यह बात नहीं बता पायी। फिर रविवार की रात उसने अपनी मां को किसी तरह हिम्मत जुटाकर बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी 16-17 साल की उम्र के हैं।