जबलपुर में स्टेशन अधीक्षक की सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा, बची सैकड़ों की जान

0
813

जबलपुर। बस एक इशारा और बच गयी सैकड़ों यात्रियों की जान। पटरी पर दौड़ती ट्रेन के बेपटरी होने से 25 फीट पहले ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। साथ ही विभाग को बड़े नुकसान से भी बचा लिया।
Big train accident, left over by alert of station superintendent in Jabalpur, survived hundreds of lives
दरअसल, जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह दस बजे रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी। स्टेशन पर पदस्थ उप स्टेशन अधीक्षक विनय कनौजिया को जीआरपी जवानों ने जाकर बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक की रेल पटरी टूटी हुई है। जिस पर गंभीरता दिखाते हुए अधीक्षक फौरन मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रेन को देख कनौजिया ने ड्राइवर को ट्रेन रोकने का इशारा किया। तभी रेल चालक ने खतरे को भांपते हुए तुरंत ट्रेन की गति कम कर दी और टूटी पटरी से 25 फीट पहले ही ट्रेन रुक गई।

कनौजिया की इस तत्परता को देखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार ने उनकी सराहना की। टूटी पटरी का सुधार कार्य करीब एक घंटे तक चला, जिसके बाद ट्रैक को ठीक किया जा सका।