अरब सागर की हवाओं ने बदला मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज

0
509

भोपाल। अरब सागर से हवाओं के साथ आ रही ही नमी ने मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल दिया है। राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। राज्य में बुधवार की सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान पर बादल छाए और हवाए सुकून देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से हवाओं के साथ नमी आ रही है, जिसके चलते बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के बड़े हिस्से में बादल बरसे हैं।
Mood of the Madhya Pradesh season changes by the Arabian Sea winds
24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.9, ग्वालियर का 28 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।

ग्वालियर का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.4 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस, ग्वालियर का 38.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।