लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर खबर आई कि वह लखनऊ में एक होटेल बनाने की तैयारी में हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि लखनऊ के हजरतगंज में बननेवाले इस होटेल में अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव की हिस्सेदारी होगी। हालांकि, इस पर एसपी से एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा है, ‘यह एक विशिष्ट अतिथि गृह है और इसे होटेल ना समझें।’
Akhilesh Yadav will not make hotel, special guest house will be made
आनंद भदौरिया ने अपने आॅफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘डियर मीडिया फ्रेंड्स, आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह इंस्टिट्यूशनल लैंड है। यह विशिष्ट अतिथि गृह है। कृपया, इसे होटेल न समझें।’
एलडीए के पास किया गया है आवेदन
बता दें कि निर्माण कार्य के लिए नक्शा पास कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पास आवेदन किया गया। एक पत्र सामने आया है, जिसमें एलडीए से भूखंड संख्या- 1 ए, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ पर प्रस्तावित हिस्बिकस हेरिटेज नामक विशिष्ट अतिथि गृह के निर्माण संबंधी संशोधित मानचित्र पर अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की गई है।
अखिलेश का वीवीआईपी गेस्ट हाउस, मुलायम बनाएंगे लाइब्रेरी
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश और डिंपल ने लगभग 23,872 वर्गफीट की यह जमीन वर्ष 2005 में 39 लाख रुपये में खरीदी थी। यही नहीं, अखिलेश यादव के विशिष्ट अतिथि गृह के बगल में मुलायम का 23 हजार वर्ग फीट का प्लॉट है। यहां पर लाइब्रेरी बनाने की योजना है।