ज्वेलरी दुकान लूटने पहुंचा कपल, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

0
203

हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित बीरमगुडा क्षेत्र में एक जूलरी स्टोर में लूट की वारदात को अंजाम देने कपल पहुंचा। हालांकि, इस दौरान दुकान का मालिक चोरों के इरादे भांप गया, जिसके बाद उनके बीच हाथापाई होने लगी। यह पूरा मामला स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Capture in a jewelery shop robbery, CCTV camera detained
बता दें कि बुधवार को बीरमगुडा क्षेत्र में एक जूलरी स्टोर में एक लूट का विडियो सामने आया है। इस विडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने पहुंची एक बुकेर्वाली महिला और एक पुरुष दुकान के मालिक के साथ हाथापाई कर रहे हैं।

इस दौरान महिला भी स्टोर मालिक की पिटाई करते हुए नजर आ रही है। उसी वक्त पीड़ित शख्स रिवॉल्वर निकाल लेता है, जिसे महिला आरोपी छीनने की कोशिश करती है। इसके बाद दुकान का मालिक बाहर भागने का प्रयास करता है लेकिन उसे लूट में शामिल महिला और पुरुष अंदर ही कैद कर देते हैं।