यूपी फिर हुआ शर्मशार: उन्नाव में महिला से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

0
471

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना इलाके में शुक्रवार को एक हैरान और शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रेप की कोशिश का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक महिला को सुनसान इलाके में जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिला की गुहार का दरिंदों पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
UP again sharmashar: woman tried to rape in Unnao, arrested accused
हालांकि, यह विडियो कब का है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। विडियो में युवक महिला का रेप करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। तीनों युवक इस विडियो में महिला से जोर-जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। इस पूरी घटना में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज है,

महिला को विडियो वायरल करने की दी धमकी
विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पहले तीन बदमाशों ने एक महिला को अगवा किया। इसके बाद महिला को बदमाश जंगल में ले गए। इस दौरान पीड़ित महिला युवकों से रहम की गुहार लगा रही है। बदमाश महिला को जबरन सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित महिला आरोपियों से गुहार लगाते हुई दिखाई दे रही है, ‘ऐसा काम न करो।’ आरोपियों में से एक इस दौरान महिला को विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी देता है।

आरोपियों की हो गई पहचान, लिया जाएगा सख्त ऐक्शन
इस पूरे मामले में विडियो की प्रामाणिकता पर एनबीटी आॅनलाइन से बातचीत में उन्नाव के एसपी हरीश कुमार ने बताया, ‘जैसे ही हमें शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिली हमने सभी की पहचान कराई कि ये आरोपी कौन हैं। सभी आरोपियों का पता चल गया है। हमने सभी आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें से एक तो चोरी के मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है।’ बता दें कि इस मामले में पांच लोगों पर मुकदमा हुआ है जबकि आकाश और राहुल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘कोतवाली सिटी और गंगाघाट के बीच का है विडियो’
विडियो किस क्षेत्र का है इस सवाल के जवाब में एसपी ने कहा, ‘यह विडियो कोतवाली सिटी और गंगाघाट के बीच का है। अब तो यह है कि महिला का पता चले और बाकी आरोपी पकड़े जाएं तब पता चलेगा कि यह विडियो कितने दिन पुराना है। इसमें हमने आकाश नाम के एक आरोपी को चोरी के आरोप में 2-3 जुलाई को जेल भेजा था। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हम उनके खिलाफ ऐक्शन लेंगे।’