नशे में चूर वर्दीवाले को गुंडागर्दी परी भाड़ी, भीड़ ने उतार दिया भूत, पुलिस ने बचाया

0
837

रायसेन। अजब एमपी की गजब पुलिस है। यही वजह है कि उसका हर कारनामा सुर्खियों में रहता है। वर्दी का रौब और खाकी टशन के मद में चूर एक पुलिसवाले का उस वक्त भीड़ ने भूत उतार दिया, जब नशे में टल्ली होकर वह खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा था। दरअसल, जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो भला आम इसांन किसके पास जाए।
False fugitive to the intoxicated, unarmed fiancée, the ghost brought by the crowd, the police rescued
जब पुलिसवाले ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और खुद शराब के नशे में चूर होकर लोगों का नुकसान करेंगे तो आम आदमी किस पर भरोसा करे क्योंकि एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ की घटना को अजांम दिया है। जिसके बाद भीड़ ने उसे घेर लिया, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से निकाला।

जानकारी के मुताबिक, इंडियन चौराहे पर पुलिसकर्मी ने खुलेआम गुंडागर्दी की और दुकानों में तोड़फोड़ किया। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय पुलिस अधीक्षक मुस्कुराते हुए घटना को बता रहे हैं, मानो जैसे पुलिस ने शराब पीकर अच्छा काम किया है।

रायसेन में पदस्थ पुलिसकर्मी जयवीर ने शराब के नशे में इंडियन चौराहे पर स्थित एक होटल बन्द होने के बाद संचालक और वहां से गुजर रहे कई लोगों से मारपीट की, साथ ही दुकान के सामानों के साथ-साथ लोगों के सामान भी तोड़ डाले। इतना ही नहीं उसने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। जिसके बाद महिलाओं ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद कई लोग थाने के पास जमा होकर घेराव करने लगे। थाने का घेराव कर रहे लोगों ने एसपी से पुलिसकर्मी जयवीर के सस्पेंड करने की मांग की।