चेन्नई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम के घर चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चेन्नै स्थित उनके आवास पर चोरी की यह वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नकद डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Former Union Minister Chidambaram’s house steal, cash worth 1.5 lakh missing
बता दें कि चिदंबरम और उनका परिवार इस समय मुश्किल हालात से गुजर रहा है। एक तरफ चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया को दी गई मंजूरी मामले का सामने कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे कार्ती चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में मंजूरी दिलाने के लिए घूस ली थी। बता दें कि यूपीए सरकार के दौरान आईएनएक्स मीडिया के फंड को फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के जरिए मंजूरी दी गई थी। उस दौरान यह विभाग चिदंबरम के पास था। उधर, पिछले महीने ही चिदंबर के एक रिश्तेदार शिवमूर्ति सी. की अगवा कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।