गैंगरैप: तेजप्रताप का नीतीश पर हमला: कहा- बिहार में सुशासन की नहीं बलात्कारियों की बहार है

0
238

पटना। बिहार के छपरा में 9वीं कक्षा की छात्रा से कथित गैंगरेप के मामले में अब नीतीश सरकार पर विपक्ष के हमले तेज हो गए हैं। बिहार में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अब नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजप्रताप ने कहा है कि सरकार द्वारा भाड़े पर रखे गए कुछ लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन सच्चाई यह है कि यहां अपराधियों और बलात्कारियों की बहार है।
Gangrapap: Attack on Nitish on Tej Pratap: Said- Not good governance in Bihar is outside of rapists
तेजप्रताप ने एक ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेज ने ट्वीट में लिखा है, ‘कहते नहीं थकते भाडे़ पर रखे लोग कि बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन यहां अपराधियों और बलात्कारियों की बहार है।’
छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले को उठाते हुए तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को सिर्फ सत्ता से मतलब है। तेज ने ट्वीट में लिखा, ‘9वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप, प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं पर बेशर्म हुकूमत है कि बस सत्ता से मतलब है… नारी सुरक्षा की चिंता नहीं..।’

यह है छात्रा से गैंगरेप का मामला
बता दें कि छपरा में नौवीं कक्षा की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने और उससे ब्लैकमेल करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और एक शिक्षक को शनिवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया। वहीं घटना में कथित तौर पर शामिल स्कूल के चार छात्रों के नाबालिग होने के कारण उन्हें रिमांड होम भेजा गया। लिस को दी शिकायत में किशोरी ने स्कूल के प्रिंसिपल, दो शिक्षकों और 16 छात्रों पर उसके साथ सात महीने तक बलात्कार करने का आरोप लगाया था।