जम्मू/श्रीनगर/कठुआ। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर कश्मीर घाटी में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगावादियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल के मद्देनजर रविवार को एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है। हालांकि बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पर कोई रोक नहीं है।
Extremist force deployed in the valley in the wake of Terrorist Wani, Internet services closed
पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने शनिवार को बताया, ‘आपको पता है कि जम्मू कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और हमारा प्रयास तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। कल (रविवार) हड़ताल का आह्वान किया गया है, ऐसे में हमें यात्रा रोकनी पड़ी। हमारा कर्तव्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।’ वह शनिवार को कठुआ गए और देशभर से इस अमरनाथ यात्रा के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने अन्य स्थानों के साथ जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए द्वार समझे जाने वाले लखनपुर रिसेप्शन सेंटर पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। वैद ने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है …. मेरी तीर्थयात्रियों से अपील है कि उन्हें घाटी की (कानून-व्यवस्था की) स्थिति को ध्यान में रखकर हमारे साथ सहयोग करना चाहिए।’
उठाए गए एहतियाती कदम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले में 3 आम नागरिकों की मौत के मद्देनजर समूची कश्मीर घाटी इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तीनों आम नागिरक सुरक्षा बलों और पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान कथित तौर पर सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है, हालांकि बीएसएनएल लैंडलाइनों पर ब्रॉडबैंड सेवा काम करती रहेगी।
अधिकारी ने बताया कि लॉ ऐंड आॅर्डर को बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस को एहतियात के तौर पर सस्पेंड किया गया है। आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी के मद्देनजर कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में पाबंदियां भी लगाई गईं हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों (पुलवामा जिले के त्राल कस्बे और श्रीनगर के नौहट्टा और मैसुमा पुलिस थाना क्षेत्र) में पाबंदियां लगाई गई हैं।
यहां की इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेंगी। इसके अलावा समूची घाटी में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। रक्षा बलों ने 8 जुलाई 2016 को त्राल के रहने वाले वानी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था। हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी घाटी में आतंक का पोस्टर बॉय था। उसकी मौत के बाद घाटी में जगह-जगह हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे और लंबे वक्त तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था।