सत्ताधारी पार्टी पर सिंधिया का हमला: बोले- हम वरिष्ठों को मार्गदर्शक नहीं बनाते

0
297

ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वन नेशन-वन पोल की बात पर बीजेपी को सभी दलों से सहमति बनाने की ताकीद की।
Scindia attack on the ruling party: Say- we do not make senior leaders a guide
सिंधिया ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वन नेशन-वन पोल इतना आसान नहीं है, इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है। इसके लिए सभी पार्टियों से बात की जानी चाहिए। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के एकतरफा फैसलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये देश किसी एक व्यक्ति या एक दल का नहीं है। संविधान संशोधन पर फैसला सभी दलों की सहमति से संसद में ही हो सकता है।

वहीं कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए उम्र की बंदिश के सवाल पर भी सिंधिया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। सिंधिया ने कहा कि ये बीजेपी नहीं है। उनके यहां सरताज सिंह, बाबूलाल गौर जैसे जनसंघर्ष करने वाले लोगों को मार्गदर्शक मंडल में डालकर दरकिनार किया जाता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वे दूसरी पार्टी पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी उनके मन में ये सवाल है कि क्या इतने लंबे सामाजिक जीवन वाले नेताओं को इस तरह से साइडलाइन किया जाना चाहिए।