मुंंबई में जारी है बारिश का कहर, स्कूलों में छुट्टी घोषित, यातायात प्रभावित

0
587

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले दो दिन से भारी बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर एक बार फिर जलभराव झेल रहा है। सड़कें, ओवरब्रिज से लेकर कॉम्प्लेक्स परिसरों में पानी भर गया है। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का का ऐलान किया है।
Rains of rain, declared holiday in schools, traffic affected in Mumbai
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो इस सीजन की सबसे अधिक है। उधर दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को बारिश के तेज होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में यह और भी भारी हो सकती है।

एक ओर जहां सड़कों पर पानी भरा होने से यातायात बाधित है, वहीं रेलवे स्काइवॉक्स पर भी जलभराव होने के कारण दफ्तर-कॉलेज जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। कुर्ला, ठाणे, अंधेरी, सायन, माटुंगा, धारावी, भिवंडी और कल्याण में सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इएरळ बसों के रास्ते बदले गए और कुछ बसें बंद भी की गईं।

भारी बारिश के कारण ट्रेनें भी धीमी चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया है कि नाला सोपारा में ट्रैक्स पर 180 मिलीमीटर तक पानी होने के कारण उस पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। इससे सबअर्बन लाइन्स पर 16 मिनट की देरी है। बाकी लाइन्स पर ट्रेनें कम गति से चलाई जा रही हैं।

सेंट्रल रेलवे बाधित तो नहीं है लेकिन ठाणे और कलवा के बीच ट्रेन ट्रैक्स पर 8 इंच तक पानी भरा होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी की गई है। कोई परेशानी न हो इसलिए सीनियर अधिकारी खुद स्टेशनों पर तैनात हैं। पश्चिम रेलवे ने दादर, माटुंगा रोड, गोरेगांव और दूसरे स्टेशनों पर ट्रैक से पानी हटाने के लिए हेवी ड्यूटी पंप्स लगाए हैं। इनसे पानी बाहर निकाला जा रहा है। रेलवे ने मूसलाधार बारिश के बावजूद सबअर्बन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया है।