ड्राइवर की लापरवाही से बारातियों से भरी बस गिरी खाई में, 2 की मौत, 45 घायल

0
295

दमोह। आज तड़के बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 45 लोग घायल हैं। इनमें से 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें जबलपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। हादसा दमोह के आनू रेलवे फाटक के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई से सतना की ओर जा रही थी।
Due to the negligence of the driver, the bus fell into a barricade, 2 killed, 45 injured
तभी आनू रेलवे फाटक के पास बस अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि करीब 45 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।  बस में सवार लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था। बस की गति भी काफी तेज थी।

तेज स्पीड होने की वजह से रेलवे फाटक के पास बने मोड़ पर हेल्पर समझ नहीं पाया और पुलिया को तोड़ते हुए बस तकरीबन पंद्रह फीट गहरी खाई में गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। फिलहाल घायलों का इलाज दमोह के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है।

घायलों के मुताबिक, खुरई से चली बारात दुर्घटनास्थल से करीब 35 किलोमीटर पहले गढ़ाकोटा में एक ढाबे पर रुकी थी, जहां ड्राइवर और हेल्पर ने शराब पी और फिर बस को ड्राइवर की जगह हेल्पर चलाने लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।