भारी बारिश से रुकी मुंबई, मौसम विभाग का अलर्ट, 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

0
340

नई दिल्ली: मुंबई में बुधवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है, लेकिन निचले इलाकों में काफी पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. घरों से निकलना मुश्किल हो गया. दफ़्तर जानेवालों को दिक़्कतें आ रही हैं. आज भी भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभी से घरों के अंदर रहने की अपील की है.
Heavy rains lash Mumbai, weather department alert, heavy rain in 48 hours
लगातार हो रही भारी बारिश से मुंबई अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई से सटे नालासोपारा में घंटों से फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बोट के जरिए रेस्क्यू किया है. लगातार बारिश से जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही ठप है. लंबी दूरी की आठ ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. नालासोपारा और वसई में लोकल भी ठप है. मुंबई से सटे पालघर जिले में हाइवे पर चोरोटी पुल के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 4 लोग जख़्मी भी हैं. तेज रफ़्तार से आज रही कार पुल से नीचे गिर गई थी. कार में सवार लोग वापी से नालासोपारा आ रहे थे.

गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और असम में जबरदस्त बारिश
मुंबई के अलावा गुजरात के कई इलाकों में भी जबरदस्त बारिश हो रही है. गुजरात के जूनागढ़ में इतनी बारिश हो रही है कि कई जगह झरने जैसी तस्वीरें देखने को मिल रही है. वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन में भारी बारिश के बाद एक पुल बह गया. इससे रायसेन और सांची के बीच आवाजाही बंद हो गई है. विदिशा जाने के लिए दो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि सांची के लिए लोगों को विदिशा होकर जाना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी दुकानों, घरों में घुस गया है. सड़कों पर पानी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि वहां खड़ी गाड़ियां बह गई. कई गाड़ियां मलबे में दब गईं तो कई बहकर नदी में चली गईं. उधर, असम के गुवाहाटी में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई घर डूब गए हैं.