चोर ने चुराए सोने के गहने, फिर मालिक को किए वापस, मांगी माफी

0
286

अलाप्पुझा। एक चोर को अपने किए पर इतना पछतावा हुआ कि उसने चुराए गए सोने के गहने वापस करने का फैसला किया। केरल की अम्बालप्पुज्हा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चोर ने न सिर्फ गहने असली मालिक को वापस किए बल्कि एक माफीनामा भी छोड़ा। अम्बालप्पुज्हा के सर्कल इंस्पेक्टर बीजू वी नायर ने बताया कि करुमैडी के मधु कुमार मंगलवार शाम को अपने परिवार के साथ करुवट्टा अपने बड़े भाई के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे।
The thief stole gold jewelry, then returned to the owner, sought forgiveness
उन्होंने बताया, ‘वह अपने घर का मेन गेट बिना लॉक किए चले गए थे। रात 10:30 बजे जब वह वापस लौटे तो घर का सामान बिखरा था और पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था। अगले दिन वह पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एक व्यक्ति का नाम भी बताया, जिस पर उन्हें शक था।’ पुलिस ने शक के आधार पर चोरी की जांच शुरू की।

‘प्लीज, मुझे माफ कर दीजिए…’
लेकिन फिर अचानक जो हुआ, वह हैरान करने वाला था। गुरुवार सुबह घर के गेट के सामने मधु कुमार को एक कागज में लिपटे सोने के गहने मिले। इसके साथ में एक माफीनामा पत्र भी था। उसमें लिखा था, ‘प्लीज, मुझे माफ कर दीजिए। मैंने आपके गहने चुराए क्योंकि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी। लेकिन मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा। प्लीज पुलिस के पास मत जाइए।’ इसके बाद कुमार ने पुलिस को पूरी बात बताई और कहा कि वह आगे कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।