प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, दिन-दहाड़े उड़ा रहे कानून की धज्जियां

0
593

मुरैना। मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। वे दिन-दहाड़े कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुरैना के बर्रेड घाट इलाके में अवैध रेत का उत्खनन कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक महिला को कुचल दिया।
The shocking statue of the sand mafia, the flames of law blowing
बताया जा रहा है कि चिंनोनी इलाके की चंबल की बर्रेड घाट से रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चंबल की रेत को लेकर वन विभाग ने भी ट्रैक्टर ट्रॉली को राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला किसी काम के लिए घर से बाहर जा रही थी, उसी दौरान चंबल से रेत लेकर आ रहे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को रौंद दिया।

गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम, मौके पर पहुंचा पुलिस बल
दुर्घटना जिस स्थान पर हुई वहां पर बस्ती थी, इसलिए ही कुछ ही देर में 200 से अधिक महिलाएं व पुरुष घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये। भीड़ ने मौके पर पहुंच चालक को धरदबोचा, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई की। घटना से आघात ग्रामीणों ने हंगामा करते हुये चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओपी और पुलिस बल ने गुस्साई भीड़ को समझाना शुरू किया।, करीब 2 घंटे तक अधिकारियों द्वारा समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

पिछले दिनों मासूम पर भी चढ़ी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
पुलिस ने मौक से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया, साथ ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बता दें कि बीते दिनों इन्हीं रेत माफियों ने अवैध उत्खनन करते हुये दिन-दहाड़े स्कूल जाती एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज जारी है।