राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव को लेकर कांग्रेस बना रही रणनीति, एनडीए को झटका देने की कर रही तैयारी

0
285

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बीजेपी के नेतृत्ववाले एनडीए को झटका देने की रणनीति पर काम कर रहा है। राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए सोमवार को विपक्षी पार्टियों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर आम राय बनाने की कोशिश होगी। राजनीतिक गलियारों से संकेत मिल रहे हैं कि लीड प्लेयर कांग्रेस ने इस अहम पद पर किसी गैर-एनडीए सदस्य को बैठाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Preparing to blow up the NDA for the Congress-led strategy to contest the Rajya Sabha elections
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें संसद के मॉनसून सत्र के लिए रणनीति तैयार करने पर फोकस होगा। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उच्च सदन में फंसे तीन तलाक और डइउ कमिशन जैसे अहम बिलों पर सरकार और विपक्ष के बीच कोई संवाद नहीं हुआ है।

‘सरकार और विपक्ष में संवाद नहीं’
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘सरकार और विपक्ष के बीच संवाद पूरी तरह से बंद है। मोदी सरकार विपक्ष से बात करने में यकीन नहीं रखती है।’ संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस अपने ही उम्मीदवार नहीं दूसरे मेंबर पर भी राजी हो सकती है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों की ओर से काफी दबाव है और कांग्रेस के मैनेजरों ने स्वीकार किया है कि आगे के लिए सशक्त गठबंधन की दिशा में पार्टी को ज्यादा उदार बनना होगा।

कांग्रेस को यह अहसास है कि लोकसभा चुनावों से पहले कई राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए गठबंधन को आगे बढ़ाने के लिए उदार होने की जरूरत है। गौरतलब है कि कांग्रेस और लेफ्ट को लगता है कि प्रमुख प्लेयर बलिदान करने को तैयार हैं और ऐसे में विपक्ष के पास चुनाव जीतने का बड़ा मौका है। हालांकि यह भी तय है कि विपक्षी पार्टियों के सुझाव का सम्मान करते हुए कांग्रेस अपने उम्मीदवार को भी तैयार रखेगी।

आपको बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन 1 जुलाई को रिटायर हो गए हैं। 2019 से पहले यह चुनाव विपक्षी एकता का असली टेस्ट भी होगा। ऐसे में बीजेपी इसे अपने उम्मीदवार के लिए सुरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।