भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है। तकरीबन इसके साथ-साथ कांग्रेस भी जन-जागरण यात्रा शुरू कर रही है, जिसकी प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज, रावण से भी मंहगे रथ से जन-आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें आशीर्वाद देने वाली जनता नीचे खड़ी रहेगी।
Jitu attack on Jan-Visar Yatra, Saying that CM Shivraj
वहीं प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज की यात्रा जन-आशीर्वाद यात्रा नहीं, पार्टी की यात्रा है। साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म का हवाला देते हुए कहा कि हमारे सस्ंकार ऐसे हैं कि आशीर्वाद पैर छूकर लिया जाता है, लेकिन सीएम शिवराज 30 फीट ऊपर से आशीर्वाद लेते हैं। इस यात्रा में आशीर्वाद लेने वाला ऊपर और देने वाला नीचे खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी तो अब भगवान महाकाल से भी बड़े हो गए हैं।
लोकतंत्र की हत्या की जा रही है
इसके साथ ही पटवारी ने शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा के साथ उनकी निकाली गई तमाम यात्राओं को घोटाला करार दिया और कहा कि शिवराज के कार्यक्रम बीजेपी के द्वारा आयोजित होते हैं, जिसमें धन की बबार्दी कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मध्यप्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है, किसान परेशान है, प्रदेश में बेरोजगारी है और शिवराज सिंह यात्रा निकालने में लगे हुए हैं। कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध करेगी और जनता को सीएम शिवराज की हकीकत बताएगी।
रावण से भी मंहगा रथ है सीएम शिवराज का
पटवारी ने कहा कि रामायण काल में जो भगवान राम और रावण में युद्ध हुआ था उसमें रावण का रथ भी इतना महंगा नहीं था, जितने महंगे वाहन पर सीएम शिवराज अपनी जन-आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि 15 साल में की गई सीएम शिवराज की घोषणाओं की हकीकत को कांग्रेस जनता के बीच रखेगी।