भरतपुर। अगर आपको लगता है कि आप डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति) के बेटे हैं तो यह आपकी गलतफहमी है। कोई भी लड़की कमजोर नहीं है। गलत के खिलाफ आवाज उठाना सबको आता है। यह कहना है राजस्थान के भरतपुर की एक लड़की का जिसने पिछले दिनों पीछा करने वाले और उसे बदनाम करने के लिए अफवाहें फैलाने वाले एक लड़के की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की।
The boy followed the chase, the girl faded, the video released
इस घटना का विडियो भी बीते रोज जारी हुआ था, जब राजस्थान के भरतपुर जिले में एक लड़की ने युवक की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। लड़की को पीटता देख वहां कई लोग इकट्ठा हो गए। लड़की ने बताया कि कुछ लड़के उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे रहे थे। उसके बारे में गलत अफवाहें फैला रहे थे और पीछा कर रहे थे। लड़की ने कहा, ‘यह मेरा उनको मेसेज है कि किसी लड़की को कमजोर न समझें।’
पिटाई का विडियो 11 जुलाई को सामने आया था। लड़की ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि आप डॉनल्ड ट्रंप के बेटे हैं तो यह आपकी गलतफहमी है। कोई लड़की कमजोर नहीं है। अगर कोई सीमा लांघेंगा तो हम अपनी आवाज उठाएंगे।’ लड़की का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि वह आरोपी को सुधरने का एक मौका देना चाहती है।