नई दिल्ली/नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबेरी में जीवन ज्योति कॉलोनी के करीब मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक ही परिसर में स्थित दो इमारतें धराशाई हो गईं। अब इस मामले में 3 को गिरफ्तार किया गया है। शाहबेरी स्थित 6 मंजिला निमार्णाधीन बिल्डिंग, तैयार बिल्डिंग 6 मंजिल के ऊपर गिरने से दोनों ही बिल्डिंग गिर गई, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका पर तत्काल जनपद के थानों को फोर्स, एनडीआरएफ की टीम, डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस की टीम के साथ उच्च अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।
6-storey building collapses in Noida, people drowning, rescue operations continue
तीन को किया गया गिरफ्तार
वहीं अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। साथ ही प्रशासन की ओर से थाना बिसरख पर उपरोक्त घटना के संबंध में मु0अ0सं0 386/18 धारा 304/288/338/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम बिल्डर्स व अन्य के विरूद्व पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई तथा तीन अभियुक्त गंगा शरण द्विवेदी, दिनेश और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
3 शव निकाले गए
वहीं बचाव कार्य के दौरान अभी तक 3 शव निकले जा चुके हैं। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में दो इमारतों के ढह जाने के हादसे का संज्ञान लेते हुए गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिलाधिकारी को तत्काल राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस तथा एनडीआरएफ को युद्ध स्तर पर तुरंत बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ की सहायता से हर संभव मदद मुहैया कराने व घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे
घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी, सीएम योगी भी बार-बार डीएम से पूरी जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस और एनडीआरएस की मदद से अंदर कोई फंसा है तो उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग के नीचे कितने लोग दबे हैं इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता क्योंकि कोई चीख-पुकार की आवाज नहीं आ रही है, इसलिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। महेश शर्मा ने कहा कि मौके पर आलाअधिकारी सब मौजूद हैं।