देश में बारिश ने मचाई तबाही, केरल में 18 लोगों की मौत, भोपाल में दो बच्चे बहे

0
802

दिल्ली: भारी बारिश ने देश के विभिन्न राज्यों में तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा प्रभाव केरल पर पड़ा है. यहां बारिश की वजह से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. राज्य के एनार्कुलम, कोझिकोड, अलापुझा, कन्नूर और कोट्टायम जैसे इलाकों में हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां जगह-जगह पानी भर गया है. जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है.
Rains wreak havoc in the country, 18 deaths in Kerala, two children in Bhopal
एनार्कुलम जिले में भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी सरकार और निजी स्कूलों को आज बंद करने के आदेश दिये हैं. दूसरी तरफ, कोट्टायम-इट्टूमानूर सेक्शन पर चलने वाली 10 ट्रेनों को आज पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. वहीं एनार्कुलम-पुनालूर सेक्शन पर चलने वाली 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. रेलवे के पीआरओ के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ा है. ऐसे में नदियों के उपर से गुजर रहे ब्रिज पर कोई खतरा न हो, इसके लिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है.

राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश के भोपाल में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. कल नाले के तेज बहाव में 2 बच्चे बह गए. एक बच्चे को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. एक और बच्चा नाला में डूब गया था, उसे भी निकाल लिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से नदियां-डैम उफान पर हैं. पुणे की खडकवासला डैम में लबालब पानी भरा हुआ है.

आसपास के गांवों में भी डैम का पानी भर रहा है. गुजरात में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन कर आई है. कई इलाकों में इतना पानी भरा है कि लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम इनके रेस्क्यू में जुटी है. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. शिमला और मंडी में मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले 48 घंटे में मंडी में 192 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.