करीब 726 करोड़ रुपए (113 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ युआन) की लागत से बनाई गई चीन की सबसे महंगी फिल्म ‘असुरा’ रिलीज होते ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। खबर है कि फ्लॉप होते देख इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड पर ही वहां के सिनेमाघरों से हटा भी लिया गया है। चीन की यह फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर मात्र 50 करोड़ रुपए (5 करोड़ युआन) से भी कम की कमाई की।
Compared to Bahubali, 722 million in Asura released in China, flop
अलीबाबा पिक्चर्स की स्पेशल इफेक्ट वाली फैंटसी फिल्म ‘असुरा’ बौद्ध पौराणिक कथा से प्रेरित है, जो एक चरवाहे द्वारा पौराणिक स्वर्गीय साम्राज्य को हमले से बचाने की कहानी के इर्द-र्गिद घूमती है।रविवार को फिल्म के आॅफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई कि फिल्म को रात 10 बजे तक सभी सिनेमाघरों से हटा लिया जाएगा।
इस पोस्ट में कहा गया था, ‘हम उन सभी लोगों से माफी चाहते हैं जो इस फिल्म को देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें देखने का मौका मिल न सका।’ बताया गया है कि इस फिल्म को बनाने में 6 साल लगे, जिसके विजुअल पर काफी अधिक खर्च किया गया था। इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स वाले 2400 सीन थे, जिसका रन टाइम 141 मिनट था।
चीन के सबसे प्रभावशाली यूजर रिव्यू प्लैटफॉर्म पर ‘असुरा’ को 3.1 रेटिंग दी गई थी। कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स इस फिल्म पर दोबारा काम कर और इसमें सुधार कर इसे फिर से रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। फिल्म अगर दूसरी बार भी अच्छा कारोबार नहीं करती है तो 10.5 करोड़ डॉलर के नुकसान के साथ यह फिल्म सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल हो जाएगी।