हलाला के नाम पर बरेली में ससुर ने किया रेप, पति करता था अप्राकृतिक सेक्स की मांग, केस दर्ज

0
922

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अपनी तरह के पहले मामले में एक व्यक्ति, उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर पुलिस ने निकाह हलाला के नाम पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए रेप समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। व्यक्ति की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसे कई बार तीन तलाक दिया गया और निकाह हलाला के नाम पर ससुर ने कई बार उसके साथ रेप किया।
In the name of Halala, father-in-law raped her husband in Bareilly, demanded of unnatural sex, filed a case
पुलिस ने मंगलवार को महिला के ससुर के खिलाफ रेप और पति पर अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज किया है। महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर उत्पीड़न तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ति महिला ने टाइम्स आॅफ इंडिया से बातचीत में अपनी आपबीती सुनाई। उसने कहा, ‘मेरी जुलाई 2009 में मेरे पति के साथ शादी हुई थी और प्रेमनगर पुलिस स्टेशन के सुर्खा राजा चौक मोहल्ले में रहती थी।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं बच्चे को जन्म नहीं दे सकी, इसलिए मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे प्रताड़ति करना शुरू कर दिया। 15 फरवरी 2011 को मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे ससुर के साथ निकाह हलाला करने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मेरी पिटाई की और भूखा रखा। पति और ससुरालवालों ने मुझे नशे के इंजेक्शन देने शुरू कर दिए।’

पीड़िता ने बताया, ‘1 जुलाई को उन्होंने मुझे ससुर के साथ निकाह के लिए मजबूर कर दिया। 10 दिन बाद तीन तलाक देने से पहले ससुर ने मेरे साथ कई बार बलात्कार किया। नवंबर 2011 में मेरी मेरे पति से दोबार शादी हो गई लेकिन मेरा ससुर लगातार मेरे साथ दरिंदगी करता रहा। ऐसा करते-करते छह साल बीत गए। 4 जनवरी 2017 को मेरे पति ने मुझे दोबारा तीन तलाक दे दिया।’

पति के इस कदम से परेशान होकर निकाह हलाला पीड़िता ने फरवरी 2017 में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से उसमें रेप का जिक्र नहीं किया। इसके बाद ससुरालवालों ने कहा कि वह अपने देवर के साथ निकाह कर ले लेकिन महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। महिला ने कहा, ‘अपने आपको बचाने के बाद मैं अपनी छोटी बहन और उसकी बेटी के साथ रह रही हूं।’

उन्होंने कहा, ‘दूसरे तीन तलाक के बाद मेरे पति ने मुझे तीन दिनों तक एक कमरे में बंद करके भूखा रखा। वह चाहता था कि मैं उसके छोटे भाई के साथ निकाह हलाला करूं। वह मुझे मौत की धमकी देता था।’ इस मामले पर किला पुलिस इंस्पेक्टर केके वर्मा ने कहा, ‘पति, उसके माता-पिता, बहन और भाइयों समेत 7 आरोपियों पर दहेज का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के ससुर पर रेप और पति पर अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज किया गया है।’