टिहरी। चंबा-उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास एक बस लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 घायल हैं। 108 की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी पहुंच गया है, गंभीर घायलों को हवाई मार्ग से देहरादून लाया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र ने मुआवजे का एलान कर दिया है।
Accident in Uttarakhand: 13 people killed in road accident
बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही थी। इसमें दिल्ली से डायरेक्ट उत्तरकाशी आ रहे 25 यात्री सवार थे। इसके अलावा कई लोकल यात्री भी बस में बैठे थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान अबतक कुल 31 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये अभियान अभी भी जारी है। एक घायल की मौत चंबा के अस्पताल में हो गई है। जिसके बाग मौत का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान निकाली गई सभी डेडबॉडी का मौके पर ही पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। घटना स्थल में थाना टिहरी, फायर स्टेशन टिहरी और पुलिस लाइन चंबा समेत आपदा की टीम मौजूद है। इसके अलावा मौके पर चौकी कांडीखाल और थाना चंबा की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मौके पर जिलाधिकारी सोनिका, एसडीएम टिहरी चतर सिंह भी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि अभी इस हादसे की कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
मुआवजा राशि का एलान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत देने का एलान किया है। हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए हेलीकाप्टर भी भेजा गया है जो चंबा पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।