भोपाल। पंचशील नगर नाले में बहे साढ़े तीन साल के बच्चे का शव तीसरे दिन मिला। नगर निगम के गोताखोर बीते 3 दिनों से बच्चे की खोजबीन कर रहे थे। सुबह आठ बजे निगम की टीम ने सर्चिंंग अभियान शुरू किया और कुछ घंटों बाद डुग्गू का शव मिल गया। ये बालक पंचशील नगर से बहा था। इधर बुधवार रात डुग्गू के पिता ने तनाव में जहर खा लिया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Guddu’s body after father’s father died after 48 hours of heartburn
आपको बता दें कि निगम का अमला पंचशील नगर, एकांत पार्क के नाले में लगातार सर्चिंग कर रहा था, लेकिन दो दिनों से बच्चे का कोई अता-पता नहीं था। निगम के अमले के साथ रऊफऋ और पुलिस की टीम भी थी, लेकिन लगातार कई घंटों के आॅपरेशन के बाद भी बच्चे को नहीं खोजा जा सका। ये भी आशंका जताई जा रही थी कि बच्चा नाले में बहकर शाहपुरा तालाब में तो नहीं निकल गया ऐसे में एक टीम शाहपुरा तालाब में बच्चे की तलाश कर रही थी।
बता दें कि पंचशील नगर में रहने वाले रोहित जरीला का छोटा बेटा साढ़े तीन वर्षीय डुग्गू नाले में मंगलवार को गिर गया था। सूचना के बाद 12 बजे नगर निगम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीन ने उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन नाले में बहे मासूम का सुराग नहीं मिल पाया था। मंगलवार रात दस बजे तक सर्च आॅपरेशन के बाद उसको रोक दिया गया था। इसके बाद टीम ने बुधवार सुबह आठ बजे से फिर सर्चिंग आॅपरेशन शुरू किया।
पंचशील नगर, पत्रकार कॉलोनी के पीछे, एकांत पार्क में एक साथ बच्चे की तलाश शुरू की गई। लेकिन पूरे दिन बच्चे की कोई खबर नहीं मिली। इस दौरान महापौर आलोक शर्मा भी टीम से मिले और बच्चे को किसी भी हालत में ढूंढ़ने को कहा। कलेक्टर सुदाम खाडे, डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी, एसपी राहुल लोढ़ा, एडीएम संतोष वर्मा, निगम आयुक्त अविनाश लवानिया भी सुबह से ही मौके पर पहुंच गए थे।
गुरुवार सुबह मिला
टीम ने गुरुवार सुबह फिर बच्चे की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ही बच्चे का शव टीम को मिल गया। टीम को आशंका थी कि तेज बहाव में बच्चा शाहपुरा तालाब तक पहुंच गया है। ऐसे में टीम ने नए सिरे से सर्चिंग शुरू की। टीम ने पत्रकार कालोनी के पीछे, चार इमली नाला, कोलार तिराहे के पास और शाहपुरा झील के पास टीमें तैनात थी।
दुखी पिता ने जहर खाया, हालत गंभीर
इधर डुग्गू के पिता ने तनाव में आकर बुधवार रात जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर है। उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे डुग्गू के लापता होने के कारण पिता रोहित तनाव में था। रात 8 बजे रोहित ने जहर खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी गई। परिजन उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल लेकर आए। जेपी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक रोहित का पेट फूल रहा था, उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि मैं रोहित से जाकर अस्पताल में मिला। उसका कहना है कि उसने कुछ पेन किलर दवाएं व कैल्शियल की गोलियां खाईं हैं और कोई जहर नहीं खाया।