अविश्वास प्रस्ताव का सामना मोदी बोले: कहा-आज पूरे देश की नजरें हैं हम पर

0
338

हैदराबाद। पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज संसदीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण दिन है। सभी की नजरें हमपर टिकी हैं। पीएम मोदी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आज साढ़े चार साल में पहली बार मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रही है।
Modi said in the face of no confidence motion: Today, the eyes of the whole country are on us
पीएम मोदी ने कहा कि, आज हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है। मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर आगे आएंगे और रचनात्मक, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस सुनिश्चित करेंगे। पीएम मोदी आगे कहा कि, हम लोगों और हमारे संविधान के निमार्ताओं को इसका श्रेय देते हैं। अविश्वास पर बहस को लेकर पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत हम पर काफी करीब से नजरें बनाए हुए है।

बता दें कि, संसद के मॉनसून सत्र की शुरूआत ही जोरदार हंगामें के साथ शुरू हुई थी। एनडीए की सहयोगी रही तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) इसका नोटिस लोकसभा महासचिव को दिया था। जिसका कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टिओं ने भी समर्थन किया। आज का दिन केंद्र सरकार के लिए बेहद अहम है। आज वे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे है। हालांकि राजनीति के जानने वाले लोगों की राय है मोदी सरकार सेफ जोन में है।

लोकसभा में पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को देखे तो मोदी सरकार से ज्यादा विपक्ष के लिए परीक्षा की घड़ी नजर आ रही है। हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि संख्याबल के मामले में सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है। हालांकि, आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सरकार के खिलाफ विपक्ष कितना मजबूती से टिकती है। यह लोकतंत्र है, यहां सबको अपनी बात रखने का हक है। इस लिहाज से देखें तो विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए मोदी सरकार कमर कस चुकी है।