दून पब्लिक को मिला बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल अवार्ड

0
510

रीवा। विगत दिवस शहर में संचालित दून पब्लिक शिक्षण संस्थान को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर आॅफ मध्य प्रदेश के स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। गौरतलब है कि विद्यालय उपलब्धि संस्था द्वारा यहां अध्ययनरत नौनिहालों के सर्वांगीण विकास व सुव्यवस्थाओं व कराए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अवार्ड एजुकेशन समिट के दौरान भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय एच.आर.डी. राज्य मंत्री दीपक जोशी द्वारा प्रदान किया गया।
Doon Public gets Best Infrastructure School Award
प्राप्त उपलब्धि की जानकारी देते वक्त संस्था के संचालक ने कहा कि समूचे विन्ध्य क्षेत्र के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि रीवा के किसी विद्यालय को प्रदेश स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसे पाकर हमारी संस्था प्रोत्साहित हुई है। हम आगे और भी ऊर्जान्वित होकर बच्चों के विकास के लिए कार्य करेंगे।