राजधानी के युवा कलाकार योगेश-मुकेश देश में भर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं जिस खूब सराहा जा रहा है। धु्रप के डागा घराने के ताल्लुक रखने वाले गुंदेजा बंधु के शिष्य हैं। आठ घंटे करते हैं रियाज। बहुत छोटी ही उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था।