नई दिल्ली। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी घटे हैं। पेट्रोल के भाव में अधिकतम 7 पैसे की कटौती हुई है जबकि डीजल अधिकतम 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 76.23 रुपये जबकि डीजल की कीमत 67.79 रुपये प्रति लीटर है।
Petrol and diesel prices cut in metros today, 7 to 11 paise reduction
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 79.10 रुपये जबकि डीजल 70.48 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 83.68 रुपये जबकि डीजल 71.97 रुपये प्रति लीटर और चेन्नै में पेट्रोल 79.18 रुपये जबकि डीजल 71.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं।
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 76.30 रुपये जबकि डीजल 67.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 79.15 रुपये जबकि डीजल 70.56 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 83.75 रुपये जबकि डीजल 72.07 रुपये और चेन्नै में पेट्रोल 79.25 रुपये जबकि डीजल 71.70 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहे थे।
मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 77.15 रुपये जबकि डीजल 67.97 रुपये तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 77.05 रुपये जबकि डीजल 67.87 रुपये के भाव से बिक रहा था। एक दिन पहले सोमवार को नोएडा में पेट्रोल का भाव 77.20 रुपये जबकि डीजल का 68.07 रुपये और लखनऊ में पेट्रोल का भाव 77.10 रुपये जबकि डीजल का 67.97 रुपये था।