पाकिस्तान में मतदान के दौरान क्वेटा में विस्फोट, 31 लोगों की मौत

0
167

इस्लामाबाद। आतंकवादी हमलों और सेना के हस्तक्षेप के बीच पाकिस्तानी जनता नई सरकार को चुनने के लिए बुधवार को मतदान कर रही है। इसी बीच क्वेटा में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इसमें मरनेवालों की संख्या 31 बताई जा रही है। पाक मीडिया के अनुसार इस विस्फोट में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है। वहीं आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद ने भी लाहौर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
Quetta blast, 31 people killed in Pakistan during voting
पूर्व प्रधान मंत्री के भाई और पार्टी अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी वोट डालने पहुंचे। मॉडल टाउन में इसने अपना वोट डाला है। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने भी अपने वोट अंकित किए। उनकी बेटियां असीफा और बख्तावार ने सिंध नवाबशाह में वोट डालो। इस समय भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं।

मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के बीच है। इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और ‘इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है। नेशनल असेंबली की 272 सामान्य सीटों के लिए 3,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तुनख्वा के चार प्रांतीय असेंबली के 577 सामान्य सीटों के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार दौड़ में शामिल हैं।

24 घंटे के भीतर आएगा परिणाम
पाकिस्तान में लगभग 106 मिलियन पंजीकृत मतदाता हैं। 85,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान स्थानीय समय आठ बजे शुरू हो गया और यह स्थानीय समय छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी और परिणाम 24 घंटे के भीतर घोषित किया जाएंगे।