नेताओं के अपने-अपने जुआरी: भाजपा नेताओं के संरक्षण में पनप रहा जुआ कारोबार

0
344

भोपाल। राजधानी में भाजपा नेताओं के संरक्षण में जुआ कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। हर इलाके में नेताओं के अपने-अपने जुआरी गुट सक्रीय हैं। इन नेताओं से खौफ से पुलिस बड़े जुआरियों पर हाथ डालने से कतराती है। सूत्रों की माने तो एक राजनेता ने शहर के प्रख्यात फड़ संचालक बाबू को चुनाव से पहले 70 लाख रुपए पार्टी फंड में देने का टारगेट दिया है।
Leaders gambling their gambling: gambling business in the protection of BJP leaders
जानकारी के अनुसार गाड़ी कमाई की चाह में इन नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को जुआ कारोबार में लगा दिया है। छोला मंदिर इलाके में प्रदीप नामक एक कुख्यात अपराधी खुलेआम जुआ और सट्टा कारोबार चला रहा है। प्रदीप का यह कारोबार थाने से महज चंद मीटर की दूरी पर चलता है। पुलिस पर दबाव बनाने बदमाश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बेनर पोस्टर थाने के ठीक सामने लगाता है। प्रदीप भाजपा के एक वरिष्ठ राजनेता का करीबी है।

वहीं टीला जमालपुरा इलाके में तीन स्थानों पर बड़े पैमाने पर जुआ संचालित किया जा रहा है। गणेश चौक में युवक एक शेड के नीचे दिन दहाड़े जुआ खेलते देखे जाते हैं। व्यापारियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो इन पर कार्रवाई न करने का कारण एक भजपा नेता से नदीकी बताई जाती है। इनका राजनेतिक सरगना पूर्व में भाजपा के टिकट पर उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है। वहीं कबीटपुरा में हर रात जुए की महफिल बदस्तूर जम रही है। सूत्रों की माने तो इन जुआरियों ने पुलिस से सीधी सैटिंग कर रखी है।

उधर, ऐशबाग में शहर का सबसे बड़ा जुआ हर रात चलाया जा रहा है। इस जुए का सरगना भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का करीबी और खुद भाजपा का पदअधिकारी है। भीम नगर में भाजपा के एक पार्षद के संरक्षण में जुआ चलाया जा रहा है। कोहेफिजा और पंचवटी कॉलोनी में दो आलीशान मकानों में जुआ संचालित किया जा रहा है। वहीं लालघांटी पर राजगढ़ से कांग्रेस की एक नेत्री का पुत्र हुक्का लाउंज की आड़ में हर रात फड़ बिठा रहा है। अशोका गार्डन में पिंकी नाम का जुआरी भाजपा के एक नेता के घर में ही जुए की फड़ बिठा रहा है। इधर पिपलानी में लखन नाम का जुआरी अलग-अलग स्थानों पर फड़ बिठा रहा है। लखन के संबंध में बताया जाता है कि यह शख्स जुआरियों का सबसे बड़ा सरगना है।

कांगे्रसी भी कम नहीं
वहीं सट्टा जुआ करोबार कराने में कांग्रेसी भी पीछे नहीं हैं। जहांगीराबाद इलाके में कांग्रेस की एक नेत्री का बेटा सट्टा बुक करने का काम करता है। उसने घर को जेलनुमा बना रखा है। हर तरफ से पैक इस घर में एंट्री के लिए चेनल गेट है। जहां हर एंगल पर कैमरे लगाए गए हैं। घर के अंदर तीन टीवी हैं जिससे गली के आस पास आने जाने वाले हर शख्स की निगरानी की जाती है। पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस जुए की भनक है, नेत्री के रसूख के आगे कोई इनके घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। इधर स्टेशन बजरिया इलाके मेंं शोएब अलग-अलग स्थानों पर जुआ चला रहा है।

इनका कहना है
जुआरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रहती है। पिछले दिनों कई रिकार्डशुदा जुआरियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी। जल्द ही पुलिस चिन्हित जुआरियों पर मुहीम चलाकर ओर भी प्रभावी कारार्वाई करेगी।
धर्मेंद्र चौधरी, डीआईजी भोपाल