छत्तरपुर में सीएम का मंच घटिया था, कार्यपालन इंजीनियर निलंबित

0
587

सागर से आशीष खरे।

छतरपुर जिले की नगर पंचायत चंदला में मुख्यमंत्री जी की जन आषीर्वाद यात्रा आयोजन में लापरवाही बरतने पर सागर संभाग कमिश्नर मनोहर दुबे ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग छतरपुर के प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जन आशीर्वाद यात्रा के लिये कार्यक्रम स्थल पर आवष्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (भ/स) जिला छतरपुर को निर्देषित किया गया था।
CM’s platform was poor at Chhattarpur, executive engineer suspended
सभास्थल पर निर्मित मंच अमानक स्तर का था और इसके कारण सभा के दौरान दुर्घटना हुई। सभा स्थल पर मानक स्तर के मंच का निर्माण कार्यक्रम आयोजको द्वारा कराया जा रहा था। जिसके पर्यवेक्षण का उत्तरदायित्व श्री प्रमोद श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/स) जिला छतरपुर का था।

परन्तु उनके द्वारा मंच कार्य के निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण नहीं किया गया जो उनकी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। अत: श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (भ/स) जिला छतरपुर को उनकी इस लापरवाही एवं उदासीनता के लिये मध्यप्रदेष शासन, सामान्य प्रषासन विभाग के ज्ञाप क्रमांक सी-6-1-2008-3-एक, दिनांक 15/9/2008 सहपठित मध्यप्रदेष सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम -9 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलम्बन काल में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय, कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सागर निर्धारित किया जाता है। निलंबन काल में श्री श्रीवास्तव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।