अलवर। वसुंधरा सरकार में श्रममंत्री जसवंत यादव ने पश्चिम-बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। ममता बनर्जी के द्वारा मॉब लिंचिंग मामले पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जसवंत यादव ने कहा कि अगर ममता बनर्जी हिंदुओं को उग्रवादी बताती हैं तो खुद हिंदू धर्म छोड़ दें। हिंदुत्व छोड़ दें, हिंदुस्तान छोड़ दें।
Jaswant Yadav’s remark on Mamata’s Mob Leaching statement, says Hinduism, Hindutva and Hindustan leaving Mamta
आपको बता दें कि अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद ममता बनर्जी ने हिंदुओं को उग्रवादी कहा था। जिस पर पलटवार करते हुए श्रम मंत्री ने ममता बनर्जी के बयान को बेशर्मी से भरा बताया। उन्होंने कहा जो हिंदुओं को उग्रवादी बता रही हैं तो खुद हिंदुस्तान में क्यों हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। हिन्दू संगठनों को उग्रवादी बताती है, हिन्दू संगठन उग्रवादी है तो ममता को हिंदुत्व छोड़ देना चाहिए।
ममता बनर्जी ने राजस्थान के मंत्रियों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया था। जिस पर श्रम मंत्री ने कहा कि गाय हमारी माता है, हमारी आस्था का प्रतीक है अगर कोई गाय को कष्ट देगा तो खून खौलेगा ही। उन्होंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया है। गो-तस्करी के मामले में भी श्रम मंत्री ने कहा कि अगर गायों की तस्करी नहीं रुकी तो जाहिर है ऐसे रिएक्शन भी सामने आएंगे। जिनको कोई नहीं रोक पाएगा। ना सरकार रोक पाएगी ना कोई कानून रोक पाएगा।
उन्होंने कहा कि मेव समाज और गो-तस्करी करने वालों से निवेदन करता हूं कि इस तरह के गोरखधंधो को बंद कर दें। अगर इस तरह के गोरखधंधे बंद नहीं किए तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कर्म करेंगे तो निश्चित रुप हिन्दुओं के अंदर एक जोश आएगा। हिंदू इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगा। चाहे फिर वो रामगढ़ का मामला हो या पहलू खां का।