स्टार एथलेटिक्स के कोच पर युवा खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

0
157

नई दिल्ली। स्टार ऐथलीट हिमा दास के कोच निपोन दास पर एक महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। खिलाड़ी ने निपोन के खिलाफ 22 जून को बसिस्था पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है। 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने कोच पर रेप और धमकी सहित कई आरोप लगाए हैं। इस ऐथलीट को निपोन ने गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रेनिंग दी थी। हालांकि, कोच ने ऐथलीट को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है।
Youth player accused of sexually assaulting coach on Star Athletics
असम के स्पोर्ट्स एवं यूथ वेल्फेयर डिपार्टमेंट के कमिश्नर और सेकेट्ररी आशुतोष अग्निहोत्री ने भी कोच पर लगे इन आरोपों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘निपोन दास पर यौन शोषण का आरोप लगा है। हम जांच करा रहे हैं।’ दूसरी ओर, ऐथलीट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि कोच निपोन ने मई में उसका यौन शोषण किया था।

इंटर स्कूल नैशनल टूर्नमेंट में असम का प्रतिनिधत्व कर चुकी पीड़ित महिला खिलाड़ी ने निपोन दास पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका सौरासाजी में ट्रेनिंग के दौरान यौन शोषण किया था। ऐथलीट का कहना है कि कोच ने उसे धमकी दी थी कि अगर इस बारे में उसने किसी को बताया तो उसे खेल और ट्रेनिंग से बेदखल कर दिया जाएगा। बता दें कि निपोन को हिमा जैसे खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय दिया जाता है।

दूसरी ओर, निपोन दास ने खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि महिला ऐथलीट झूठी है। वह ऐसे आरोप इसलिए लगा रही है, क्योंकि वह उसे गुवाहाटी में हुए राष्ट्रीय अंतरराज्यीय ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप (26 से 29 जून) में असम की टीम में जगह नहीं दिला सके थे।

निपोन ने ऐथलीट को ट्रेनिंग देने की बात की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि एथलीट 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लेती है और मुझ से प्रशिक्षण लेती थी। वह मुझे पर टीम में सिलेक्शन के लिए दबाव बनाती थी। मैं ऐसा नहीं कर सकता था, इसलिए उसने झूठी और मनगढ़ंत शिकायत दायर कर दी।