सेक्स ट्रेड का आरोप, बंद हो जाएगा दिल्ली-एनसीआर की नाइटलाइफ का अड्डा!

0
412

गुड़गांव। एमजी रोड में मॉल माइल नाम से दिल्ली-एनसीआर का पहला बड़ा नाइटलाइफ हॉटस्पॉट शुरू होने वाला था, लेकिन पब-बार में ‘गैरकानूनी ऐक्टिविटीज’ की खबरों के कारण यह हॉटस्पॉट खतरे में पड़ गया है। एमजी रोड स्थित 25 में से 12 बार के संचालकों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने स्टॉक क्लियर करने का नोटिस दिया है। पुलिस ने सभी की एनओसी वापस ले ली है और 3 दिन में बार बंद किए जा सकते हैं।
Sex trade charges will be closed, the nightlife of Delhi-NCR will be closed!
स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद जुलाई महीने के शुरूआती दिनों में पुलिस ने मॉल माइल के कई क्लबों पर छापेमारी की थी और 7 लोगों को अरेस्ट किया था, जिनमें सहारा और एमजीएफ के दो नाइटक्लबों के मालिक भी शामिल थे। आरोप है कि फैंटम और इग्नाइट क्लबों पर छापों में ये सभी देह व्यापार में संलिप्त पाए गए थे। इसके बाद 19 जुलाई को एमडी रीजेंट आर्केड के नाइटक्लब आयन पर छापे मारे गए, जहां से 4 गिरफ्तारियां हुईं। इनमें क्लब की दो डांसर भी थीं। ये गिरफ्तारियां भी देह व्यापार के आरोप में हुईं।

पब व बार बंद करने को लेकर पिछले सप्ताह कुछ रेजिडेंट्स सीएम से मिले थे। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई के आश्वासन के साथ संकेत दिए थे कि एमजी रोड स्थित पब-बार बंद हो सकते हैं। रविवार को एक बार फिर लोगों ने यहां के पब-बार बंद करने के लिए प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। इधर, इस सख्ती के विरोध में रविवार को पब-बार संचालकों ने भी प्रदर्शन किया।

पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने बताया कि पुलिस ने सहारा मॉल, जेएमडी और एमजीएफ के कुल 12 बार की एनओसी वापस ली गई हैं। इनमें से 3 पर केस दर्ज हो चुके हैं। 2 की एनओसी पहले ही वापस ले ली गई थी। 10 बार की एनओसी 2 दिन पहले वापस ली गई है। एक्साइज विभाग को इन सभी का लाइसेंस कैंसल करने के लिए भी लिखा गया है। एक्साइज विभाग के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि डीसी की ओर से विभाग के पास आदेश आने के बाद एमजी रोड स्थित 25 में से 10 बार संचालकों को स्टॉक क्लियर करने को कहा गया है।

सैकड़ों की नौकरी पर संकट
बार संचालक विजय यादव और रेनू ने बताया कि इंस्पेक्टरों ने कॉल किया है। फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला है। एकाएक आए आदेश के बाद क्या करें, समझ नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि पब व बार बंद होने से सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।

जब तक सख्ती रहेगी, करते रहेंगे विरोध
एमजी रोड के पब और बार संचालकों ने रविवार को पुलिस व एक्साइज डिपार्टमेंट के सख्ती बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी एक असोसिएशन बनाने की घोषणा की। इन लोगों का कहना था कि जब तक पुलिस की सख्ती कम नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। सेंट्रल आरकेड मॉल पर जुटे पब बार संचालकों ने बताया कि उन्होंने 3 महीने पहले ही साढ़े 4 करोड़ का टैक्स जमा करवाया है। उनका लाइसेंस तीन महीने पहले ही रिन्यू हुआ है। अब एक्साइज विभाग के अधिकारी फोन करके बार बंद करने की बात कह रहे हैं। लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है।