नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को फोन कर चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी है। आपको बता दें कि हाल में हुए आम चुनावों में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को नैशनल असेंबली में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। पीटीआई के चेयरपर्सन इमरान खान से बातचीत के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी।
PM Modi congratulates Imran on making a splendid entry in election, hopes for strengthening the roots of democracy
इस दौरान प्रधानमंत्री ने आस-पड़ोस में शांति और विकास के अपने दृष्टिकोण को दोहराया। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने चुनावों में जीत के बाद पहले संबोधन में कहा था कि वह भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इस दिशा में भारत अगर एक कदम चलेगा तो वह दो कदम चलने के लिए तैयार हैं।
हालांकि पाकिस्तान के दूसरे नेताओं की तरह वह भी कश्मीर का जिक्र करना नहीं भूले थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान को बधाई देते हुए भारत की ओर से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है। जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने फौरन ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है यह बातचीत आगे तक जाएगी और इससे दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी।
चुनावों में इमरान की पीटीआई को 272 सीटों वाली नैशनल असेंबली में 116 सीटें मिली हैं। खान को सरकार बनाने के लिए 137 सीटों के जादुई आंकड़े की जरूरत है। आपको बता दें कि इस चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि इमरान की जीत में पाक फौज की बड़ी भूमिका है। हालांकि इमरान ने ऐलान किया है कि वह 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि उनकी पार्टी अब भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत जुटाने में लगी है।