शिवपुरी। पिछोर विधानसभा में आयोजित सिंचाई परियोजना के शिलान्याश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिंधिया अपने आप को बड़ा नेता समझते हैं, और काम रुकवाने की कोशिश करते हैं।
CM Shivraj scolded Scindia: Said: The pressure was made by the Maharaja to stop the irrigation project
शिवपुरी जिले में 22सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सिंचाई परियोजना को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोकने की कोशिश की थी। ये आरोप परियोजना के शिलान्याश कार्यक्रम में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह कहते हुए तकलीफ हो रही है कि जिस परियोजना से 343 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, उसका कांग्रेस ने विरोध किया था। सीएम ने कहा कि जब ये परियोजना प्रारंभ हो रही थी तो सिंधिया ने काम रुकवाने के लिए दबाव बनाया था।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय विधायक केपी सिंह पर भी जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को जनता विरोधी और विकास विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की भलाई में कोई रुचि नहीं है। तो वहीं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर खुल कर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए। मिश्रा ने कहा कि स्थानीय विधायक केपी सिंह ने इस इलाके को कोई विकास नहीं किया अगर विकास हुआ है तो मकान दुकान और खदान का हुआ है।
फोन लेन हाई-ने के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंधिया को नहीं बुलाने पर मचे सियासी बवाल के बाद शिवपुरी जिला प्रशासन ने वो गलती नहीं दोहराई, सिंचाई परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए छपवाए गए आमंत्रण कार्ड पर सिंधिया का नाम विशिष्ट अतिथि के तौर पर छापा गया था, लेकिन उन्होंने सीएम के साथ मंच साझा नहीं किया।