दिल्ली में बढ़ता जा रहा है बाढ़ का खतरा, यमुना उफान पर, हथिनीकुंड से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी

0
225

नई दिल्ली : हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. पिछले दो दिनों से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फिलहाल यमुना में जलस्तर 206.03 मीटर है. यमुना में लगातार पानी बढ़ने की वजह से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
Increasingly in Delhi, the danger of flood, on the Yamuna boom, the water being released continuously from Hathinikund
खासकर वजीराबाद, सोनिया विहार, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, ओखला समेत अन्य निचले इलाकों पर बाढ़ का साया मंडरा रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो ये इलाके एक दो दिनों में बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाके में रह रहे लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की है.

दिल्ली में बाढ़ की आशंका को देखते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. एक दिन पहले ही वह अक्षरधाम और पांडव नगर जैसे निचले इलाकों में लोगों को निकालने के लिए चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे थे. मनीष सिसोदिया ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें यमुना के बढ़ते जल स्तर के बारे में आगाह करते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है.

दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी यमुना नदी उफान पर है और दो दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पानीपत में यमुना के किनारे बसे कुछ गांवों के चारों ओर पानी भर गया है, जिससे गांव का दूसरे इलाकों से संपर्क कट गया है. स्थानीय प्रशासन गांव के लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जा रही है.

यूपी में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. यूपी के कानपुर में सड़कों पर बारिश का पानी भरा है. गाड़ियां जहां-तहां फंसी हुई हैं. साथ सरकारी अस्पताल, थाने में भी पानी घुस गया है. बारिश की वजह से यूपी के मुरादाबाद में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं, न ही जरूरत का सामान लेने लोग बाहर निकल रहे हैं. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है.