त्रिपुरा में भाजपा की जीत के हीरो रहे देवधर अब आंध्रप्रदेश के बने सह प्रभारी

0
433

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएस श्रीधरन पिल्लई को केरल में पार्टी प्रमुख नियुक्त किया है और त्रिपुरा में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील देवधर को राष्ट्रीय सचिव बनाकर तरक्की दी है. त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत दिलाने में सुनील देवधर का अहम योगदान रहा.
Devdhar, who was the hero of BJP’s victory in Tripura, is now in charge of Andhra Pradesh
वह त्रिपुरा में बीजेपी के प्रभारी हैं और चार साल पहले उन्होंने इस जीत के लिए मेहनत शुरू कर दी थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 में उन्हें त्रिपुरा की जिम्मेदारी सौंपी और इसके बाद उन्होंने अगरतला से आदिवासियों पर काम करना शुरू किया. इसका ही नतीजा है कि बीजेपी ने आदिवासी बहुल सीटों पर जीत हासिल की जो हमेशा से लेफ्ट का गढ़ रही.

देवधर महाराष्ट्र के रहने वाले और स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं. वह मेघालय के प्रचार रह चुके हैं और 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दाहोद से बीजेपी के चुनाव रणनीतिकार भी रहे. पार्टी के एक बयान के मुताबिक, देवधर त्रिपुरा में पार्टी के प्रभारी थे.

उन्हें आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है जहां अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं. उनके त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ कथित रूप से तनावग्रस्त संबंध हैं और ऐसी अटकले हैं कि इसी वजह से पार्टी नेतृत्व उन्हें त्रिपुरा से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंप रहा है. देब के करीबी सूत्रों ने उनपर मुख्यमंत्री के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है.

बयान में बताया गया है कि पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम को संगठन में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वाई सत्य कुमार को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. शाह ने केरल भाजपा के पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सदस्य वी मुरलीधरन को आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है.