भोपाल। सोमवार को पूर्णिमा सावन के इस महीने को प्रीटी पेटल्स स्कूल के बच्चों ने हरे रंग की ड्रेस पहनकर गो ग्रीन के नाम से मनाया। इस मौके पर सभी बच्चे अपने टिफिन में हरी सब्जियां, हरे सलाद, हरे रंग का चावल, हरे पराठे लेकर आए थे। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को हरी सब्जियां खाने के फायदे बताएं। इस अवसर स्कूल के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे। साथ में विश्व हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। बच्चे अपने हाथों में प्ले कार्ड लेकर अलग-अलग संदेशों के साथ में आए थे।