मुलायम के खिलाफ पूर्व सपा नेता अमर सिंह को आजमगढ़ से चुनाव लड़ने एसबीएसपी ने दिया आफर

0
222

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास तवज्जो मिलने के बाद अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने पूर्व एसपी नेता अमर सिंह को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। एसबीएसपी ने यूपी के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल इस सीट से एसपी नेता मुलायम सिंह यादव सांसद हैं।
S SSP gives alms against former SP leader Amar Singh against Mulayam in Azamgarh
हाल ही में लखनऊ में योगी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी के दौरान भगवाधारी कुर्ता पहनकर पहुंचे अमर सिंह को लेकर दिनभर चचार्ओं का बाजार गर्म रहा। वहीं पीएम मोदी भी अपने भाषण के दौरान बार-बार उनका नाम लेते रहे। एसबीएसपी मुखिया यूपी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को कहा, ‘अगर अमर सिंह आजमगढ़ से 2019 चुनाव लड़ना चाहते हैं और सीट हमारे कोटा के तहत आती है तो हम खुशी-खुशी उन्हें आॅफर करेंगे।’ उन्होंने कहा कि एसबीएसपी के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं।

राजभर ने आगे कहा, ‘यह फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है और सीटें बांटने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।’ उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा अभी होना बाकी है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ दौरे में अपने भाषण के दौरान अमर सिंह का नाम बार-बार लिया था। 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के रमाकांत यादव को हराकर मुलायम ने जीती थी। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 जुलाई को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और रैली भी आयोजित की थी।