हरिद्वार। सावन का महीना और शिवभक्तों की आस्था का सैलाब। ऐसे में सड़कों पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए निकलते कांवड़ियों के जत्थे पर नजर टिक जाती है। सावन के महीने में इस खास कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए मशहूर गोल्डन बाबा भी अपनी 25वीं यात्रा पर निकल पड़े हैं। दिलचस्प यह है कि सोने से लगाव रखने वाले बाबा इस बार 20 किलो के गहने पहनकर यह यात्रा कर रहे हैं।
Golden baba, wearing 20 kg gold, on the 25th Kawad Yatra
गोल्डन बाबा उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू कर रहे हैं और इस बार वह यात्रा की सिल्वर जुबली मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं। अपनी यात्रा में बाबा अलग-अलग शहरों में ठहरते हैं और बाबा के भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते रहते हैं। इतना ही नहीं 25 पुलिसकर्मियों का घेरा बाबा की सुरक्षा में तैनात रहता है। बाबा का असली नाम सुधीर कुमार माकड़ है। हाल ही में उन्होंने अपनी 24वीं यात्रा समाप्त की है।
कौन हैं गोल्डन बाबा
हर साल हरिद्वार से कांवड़ लेकर आनेवाले गोल्डन बाबा को सोने की जूलरी का काफी शौक है। वह अपने शरीर पर करीब 12.50 किलो की जूलरी पहन कर चलते हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। उनकी जूलरी में सोने के और कीमती पत्थरों से जड़े आभूषण हैं। हाथों में कीमती अंगूठियां हैं। वह हीरों से जड़ी हुई एक खास घड़ी पहनते हैं, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये के करीब है।